रायबरेली में 25 साल पुराने जमीनी विवाद के बदले की भावना से हुई मारपीट में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के बेटे पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है। मिल एरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के संदीराम निवासी रामबरन (55) को 25 नवंबर की रात अज्ञात लोगों ने लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें पहले अमावां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 30 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव पैतृक आवास पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को दी गई तहरीर के आधार पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला 25 साल पहले हुए एक जमीनी विवाद से जुड़ा है। उस समय रमेश कुमार और रामबरन के बीच जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इस दौरान रामबरन के पक्ष के लोगों ने रमेश कुमार और उनके साथियों को बुरी तरह पीटा था, जिसमें रमेश कुमार समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका इलाज महीनों चला था। इसी पुरानी रंजिश का बदला रामबरन के बेटे अरुण यादव ने लिया। मृतक के परिवार ने शक के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अरुण यादव को बीती रात गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/ymWo426
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply