सचेंडी थाना क्षेत्र में गौरव तिवारी (25) नाम के युवक का शव सोमवार सुबह फंदे से लटकता मिला था। परिजनों से 4 दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि कल से थाने के चक्कर काट रहे है और पुलिस कह रही हैं पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाए फिर मुकदमा दर्ज करेंगे। वहीं, परिजनों का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर लेती। ये थी पूरा मामला बिठूर के तिवारीपुर निवासी राम दत्त तिवारी का 25 वर्षीय बेटा गौरव तिवारी को रविवार रात गांव के रोहित शुक्ला, विजय शुक्ला, सुमित शुक्ला और टोनी तिवारी ले गए थे। सचेंडी स्थित टोनी के खेत पर सभी ने मिलकर गौरव को शराब पिलाई इसके बाद उसे जमकर पीटा। गौरव ने फोन कर घटना की जानकारी अपने फुफेरे भाई अंकित पांडेय को दी। इसके बाद अंकित ने गौरव के छोटे भाई सौरभ को फोन कर मौके पर जाने को कहा, लेकिन गौरव का कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह पता चला कि गौरव का शव एक पेड पर फंदे से लटक रहा हैं। आरोपियों ने घर में जाकर दी धमकी गौरव के चाचा बाबू तिवारी ने बताया कि आरोपी रोहित शुक्ला लगातार घर पर जाकर गौरव की बहन को धमकी दे रहा हैं। उसने कहा है कि अभी एक को मारा अब तुमको भी मार देंगे। पुलिस को इसके बारे में बताया भी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। ऊपर से शव का अंतिम संस्कार के लिए दबाव बना रही हैं। छोटे भाई सौरभ को भी मारा था परिजनों का ये भी आरोप है कि गौरव का शव मिलने के बाद जब छोटा भाई सौरभ जब सोमवार को आरोपियों के घर पहुंचा तो रोहित और उसके भाई विजय शुक्ला ने उसे जमकर पीट दिया। ये जानकारी भी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश तक नहीं दी।
https://ift.tt/XtrG3pv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply