आजम खान और तौकीर के करीबी समाजवादी पार्टी के नेता सरफराज बली खान के मैरिज लॉन पर आज बुलडोजर की कार्यवाही होगी। इसके साथ ही राशिद के मैरिज लॉन पर भी बुलडोजर चलेगा। सोमवार को पुलिस फोर्स की कमी के चलते बुलडोजर नहीं चल सका था। मंगलवार को बीडीए की टीम पूरे दल बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची है। आई लव मोहम्मद विवाद के बाद से चल रही कार्रवाई अब तौकीर के पूरे नेटवर्क पर सीधे वार की तरह दिख रही है। कार्रवाई मंगलवार को हर हाल में BDA ने साफ किया था कि मंगलवार को भारी फोर्स के साथ ध्वस्तीकरण होगा। बीडीए की टीम फोर्स का इंतजार कर रही है। भीड़ और विरोध को देखते हुए PAC भी लगाई जाएगी। सोमवार को पुलिस कम मिली, ऑपरेशन रुक गया सोमवार को BDA ने ध्वस्तीकरण के लिए फोर्स मांगी थी, लेकिन बारादरी थाना पुलिस की कम संख्या के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। पुलिस सुबह से दोपहर तक मौके पर खड़ी रही, लेकिन BDA टीम न पहुंचने पर वापस लौट गई। इसी वजह से दोनों मैरिज लॉन के मालिकों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली थी। सूफी टोला के दोनों मैरिज लॉन पर नोटिस BDA ने सूफी टोला स्थित ऐवान-ए-फरहत मैरिज लॉन और गुड मैरिज हॉल को अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस दिया था। सपा नेता सरफराज बली खान और राशिद खान को मैरिज लॉन खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस मिलते ही सोमवार को सामान निकालना शुरू कर दिया गया था, लेकिन ध्वस्तीकरण टल गया था। आई लव मोहम्मद विवाद के बाद बढ़ी सख्ती 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बाद आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा ने प्रोटेस्ट बुलाया था। भीड़ के बढ़ने और खलिल तिराहे पर पथराव, पेट्रोल बम और फायरिंग की घटनाओं में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। तौकीर रजा को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया पुलिस ने उन्हें मास्टरमाइंड मानते हुए गिरफ्तार किया। तौकीर और उनकी पार्टी के नेताओं सहित 87 लोगों को जेल भेजा गया। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा, जिन्होंने दंगाइयों और उनके आर्थिक नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर बुलडोजर सबसे पहले तौकीर के भतीजे और सपा पार्षद ओमान रजा के अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन को ध्वस्त किया गया। फिर नफीस के बारातघर, मोहम्मद आरिफ की 16 दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और फ्लोरा गार्डन के पास बने तीन मंजिला सुपर मार्केट को गिराया गया। अब तक BDA और नगर निगम करीब 250 करोड़ की अवैध संपत्ति को सील और ध्वस्त कर चुका है।
https://ift.tt/F9WZru0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply