फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में ठंडी कुइयां शमशाबाद संपर्क मार्ग पर एक पुलिया के नीचे बाइक सहित एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शमशाबाद थाना अध्यक्ष को दी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष शमशाबाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार, उसकी पहचान लगभग 50 वर्षीय रामपाल पुत्र राम शंकर निवासी करणपुर घाट, थाना अमृतपुर, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। परिजन भी जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। शमशाबाद थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। आशंका है कि देर रात बाइक सवार तेज गति से जा रहा था और मोड़ पर संतुलन खोने के कारण बाइक पुलिया से टकराकर गहरे गड्ढे में गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक कहां जा रहा था और कब निकला था, इस बारे में विस्तृत जानकारी परिजनों के पहुंचने के बाद ही मिल पाएगी। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/CPjZa8K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply