DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर में 6 दिसंबर को होगा TGT का एग्जाम:16 सेंटरों पर 9696 अभ्यर्थी दो शिफ्ट में देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी

सहारनपुर में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक (TGT) श्रेणी प्रारंभिक का एग्जाम 6 दिसंबर को होगा। एग्जाम के लिए 16 सेंटर बनाए गए है। जिनमें 9696 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। जिसमें मैथ में 7488 और हिंदी के 2208 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये एग्जाम दो शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे और 3 बजे से 5 बजे में होगा। डीएम मनीष बंसल ने सभी अधिकारियों नकलविहीन एग्जाम कराने के लिए बैठक की। 16 सेंटरों पर 9696 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 6 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 16 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। जिसमें कुल 9696 अभ्यर्थी शामिल होंगे। गणित में 7488 तथा हिन्दी में 2208 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगी। जिसमें सामान्य अध्ययन एवं गणित का पेपर होगा। जबकि दूसरी पाली के एग्जाम में सामान्य अध्ययन एवं हिंदी का पेपर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। डीएम मनीष बंसल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर व्यवस्थापकों व पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए है कि परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से कराई जाए। किसी भी स्तर पर संवेदनशीलता और पारदर्शिता भंग नहीं होनी चाहिए। नकल करते पकड़े जाने पर एफआईआर और एक करोड़ का जुर्माना के अलावा आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। उन्होंने बताया कि सभी एग्जाम सेंटरों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं, परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। वहीं, एग्जाम में अभ्यर्थियों को कोई परेशान न हो इसके लिए बिना किसी रुकावट के बिजली, पेयजल रहेगा। जबकि अभ्यर्थियों के लिए शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा-अधिकारी एग्जाम से पहले सेंटरों का निरीक्षण करें। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। अभ्यर्थियों के बैग रखने की व्यवस्था और परिवहन विभाग द्वारा बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी जाएगी। डीएम मनीष बंसल ने कहा-एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, एंड्रॉइड फोन के अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। नकल करते पकड़े जाने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। प्रश्नपत्र या आंसर शीट को नष्ट करने, ले जाने और दुर्व्यवहार करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ये रहेंगे एग्जाम सेंटर


https://ift.tt/ynZMFd9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *