अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद पर तीखा हमला बोला है। विधायक यादव ने आरोप लगाया कि अवधेश प्रसाद कांग्रेस की गोद में बैठकर उसके एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि यही कांग्रेस कभी उन्हें प्रताड़ित कर चुकी है। विधायक यादव ने अवधेश प्रसाद के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि स्वयं अवधेश प्रसाद ने स्वीकार किया था कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल में डाला था, जिसके कारण वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि आज वही अवधेश प्रसाद कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस का एजेंडा देश के दलितों और पिछड़ों के हितों के खिलाफ रहा है। रामचंद्र यादव ने कांग्रेस पर आपातकाल लगाने और क्रांतिकारियों का अपमान करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने बिहार की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति ने वहां गैर-कांग्रेसी सरकार की नींव रखी थी, लेकिन आज कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ जाकर कमजोर हो चुके हैं वैसा ही हश्र अवधेश प्रसाद का भी होगा। विधायक यादव ने कहा कि अब झूठ और धोखे की राजनीति ज्यादा समय तक नहीं चल सकती। जनता यह जानना चाहती है कि किसने क्या काम किया है और किसने सिर्फ बयानबाजी की है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दलित, पिछड़े और सर्व समाज को एक सूत्र में पिरोकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ देश को नई दिशा दी है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को आस्था और राष्ट्र गौरव का प्रतीक बताया। अंत में विधायक यादव ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अयोध्या से जुड़े किसी भी विषय पर अनावश्यक सवाल न उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि अवधेश प्रसाद ऐसा करते हैं, तो उन्हें अयोध्या का सांसद बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।
https://ift.tt/hPVbLzS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply