हरदोई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिहानी पुलिस और बदमाशों के बीच गोमती नदी पुल के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह घटना तब हुई जब सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सीतापुर निवासी अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन के पैर में गोली लगी। घायल होने के बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने दूसरे आरोपी सद्दाम पुत्र सैफुल्ला निवासी पिसावां, सीतापुर को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश अलाउद्दीन को सीएचसी पिहानी से जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार किए गए सद्दाम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों आरोपी एक गंभीर मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में नामजद थे, जिसमें पहले ही दो अन्य अभियुक्त साहिल और विशाल गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकुट सिंह यादव, सूर्यमणि यादव, शुभम सिंह, राजेश कुमार सहित हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबलों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/RFEyXd8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply