पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना जमीन की नापी के दौरान हुई, जिसमें एक गुट ने दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। रामगंज निवासी सुबोध कुमार ने गौरीचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी 56 डिसमिल खानदानी जमीन पर पड़ोसी राजीव कुमार और संजीव कुमार 2021 से ही पिलर गाड़कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जमीन के मापी के समय झगड़ा सुबोध के अनुसार, पूर्व में गांव के लोगों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत राजीव और संजीव के कब्जा की गई 16 फीट जमीन के बदले उन्हें दूसरी जगह जमीन दी गई थी। हालांकि, 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को जब उनकी जमीन की नापी होनी थी, तो राजीव और संजीव ने फिर विवाद शुरू कर दिया। एक पक्ष की ओर से अमीन बुलाकर नापी कराई जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान सुबोध कुमार के सिर पर ईंट लगने से वह घायल हो गए। गौरीचक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को जांच शुरू करने की बात कही है।
https://ift.tt/BFm2OLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply