लखनऊ के राजाजीपुरम में दो गुटों की मारपीट के बीच से गुजर रहे दो किशोरों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। स्कूटी से गुजर रहे दोनों दोस्तों को हमलावरों ने दूसरे गुट का सदस्य समझ लिया और लोहे की रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजाजीपुरम के टिकैतराय एलडीए कॉलोनी निवासी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनका बेटा अरनव श्रीवास्तव (16) अपने दोस्त अंश सिंह के साथ स्कूटी से बी-ब्लॉक जा रहा था। रास्ते में कम्यूनिटी सेंटर के पास करीब 15-20 युवक आपस में भिड़े हुए थे। यह देखकर अरनव ने स्कूटी धीमी की। तभी मारपीट कर रहे युवकों में से 7-8 लोग उनकी ओर चिल्लाते हुए दौड़े और उन्हें दूसरे गुट का समझकर हमला करने लगे। जान बचाने के लिए अरनव स्कूटी लेकर भागने लगा लेकिन कुछ युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर उनके पीछे लग गए। पीछा करते हुए हमलावरों ने स्कूटी पर बैठे अंश पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। अंश घायल होकर स्कूटी से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद दबंगों ने अरनव की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। रॉड से उसकी भी पिटाई कर दी। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में चल रहा इलाज अरनव ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी और अंश को आरएलबी अस्पताल ले गया। वहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि इलाज के बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/6AEfObe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply