शहर का मौसम हर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री कम है। वहीं 3 दिन बाद शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। अचानक एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो उसे 25.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। रविवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ऐसे में एक दिन के भीतर अधिकतम तापमान में भी 1.6 डिग्री की कमी आई है। तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर मंडल में फिलहाल तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। लेकिन जिस तरह से उत्तर भारत के अन्य इलाकों में तापमान गिर रहा है। उससे लगता है कि लानीना सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही उत्तरी ध्रुव की ध्रुवीय भंवर कमजोर होने के कारण ठंडी हवाएं उत्तर भारत में आ रही हैं। इन सभी वजहों से दिसंबर में अच्छी सर्दी पड़ने की संभावना है। दित्वाह साइक्लोन डिप्रेशन में हुआ तब्दील
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि दित्वाह साइक्लोन डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। इसके कारण बादल आ सकते हैं जो कि तापमान में उतार चढ़ाव का कारण बनेंगे। बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाएं निरंतर आ रही हैं। लेकिन साथ में बंगाल की खाड़ी की हलचल के चलते आने वाली पूर्वी हवाओं के कारण दिन का तापमान नहीं नीचे गिर रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद गिरेगा तापमान
बताया कि आने वालों दिनों में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आना है, जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। जब बर्फबारी होगी तो गंगा के मैदानी भागों में तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। ऐसे में एक सप्ताह बाद गलन वाली ठंड पड़ने के आसार हैं।
https://ift.tt/oelaItd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply