हरियाणा के पंचकूला में क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार शाम गश्त के दौरान एक युवक को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया था। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सेक्टर-20 में मिली सूचना पर की गई रेड
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-20 क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम करण कश्यप उर्फ काका बताया, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के गांव बुआंडा का रहने वाला है। फिलहाल वह मोहाली के बलटाना थाना क्षेत्र के श्यामनगर में किराए पर रह रहा था। 315 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद
टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर 9 एमएम की कंट्रीमेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सेक्टर-20 थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है कि उसने हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की टीम में एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजिंद्र कुमार, सिपाही अमन कुमार, सिपाही विशाल कुमार और ड्राइवर मनदीप शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/eHo98kV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply