DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन:SIR के मुद्दे पर सदन में विपक्षी दलों के साथ सपा सांसदों के हंगामे का आसार

संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर को लेकर हंगामा जारी है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों ने नारेबाजी करते हुए पहले एसआईआर पर चर्चा कराने की मांग की। सपा के अयोध्या लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद ने तो खुलकर आरोप लगाया कि एसआईआर की आड़ में भाजपा वोट चोरी करा रही है। हालांकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस पर चर्चा कराने पर सहमति दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित यूपी के कांग्रेस सांसद भी इस पर मुखर हैं। वहीं भाजपा के सांसद इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ व्यवहार बता रहे हैं। ——————– ये खबर भी पढ़ें- संसद का पहला दिन : इमरान मसूद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी:चुनावों में और मजबूत होकर उभरते हैं, अखिलेश ने कहा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्ष के ड्रामा न करने’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसके पास संसाधन हैं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। यूपी में SIR पर अखिलेश ने दिल्ली में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा- इतनी हड़बड़ी क्यों है। कई जगहों पर हाल ये है कि बीएलओ को फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही हैं। उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई है। एसआईआर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए होना चाहिए, लेकिन भाजपा चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दिए जाएं। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “PM मोदी देश के लोगों पर ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी डालते हैं कि वे एंटी-इनकंबेंसी को हराकर चुनावों में और मजबूत होकर उभर रहे हैं…यह EVM और इलेक्शन कमीशन का चमत्कार है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/VwMbrYf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *