DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला की चेन लूटने वाला एनकाउंटर में ढेर:शामली में 7 घंटे में एक्शन; पुलिस ने घेरा तो कार्बाइन से की फायरिंग

यूपी के शामली में महिला से चेन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने 7 घंटे में एनकाउंटर में मार गिराया। एसपी नरेंद्र प्रताप ने बताया- मारे गए बदमाश का नाम मिथुन बावरिया (40) है। वह बावरिया गैंग का सरगना था।
SP ने बताया रविवार शाम 6 बजे कंधाला इलाके में एक महिला की चेन लूटी गई। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी। रात 11 बजे स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप को सूचना मिली कि जिले का मोस्ट वांटेड मिथुन बावरिया झिन्झाना थाने के बेदखेड़ी के जंगल में पार्टी कर रहा है। लिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसे घेरकर सरेंडर के लिए कहा। बदमाश मिथुन ने ऑटोमैटिक कार्बाइन और इटली मेड पिस्टल बरेटा से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब दिया। इसमें मिथुन के गोली लग गई। जबकि, उसका साथी कुलवीर फरार हो गया। पुलिस मिथुन को ऊन CHC फिर जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के दौरान एक गोली सिपाही हरविंदर के हाथ में गोली लगी। जबकि, दूसरी उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई। मिथुन के पास से बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक मिली है। कुख्यात मिथुन पर 25 से ज्यादा मुकदमे थे, वह शामली के ही अलाऊदीनपुर का रहने वाला था। पश्चिम यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दक्षिण भारत के कई राज्यों में वारदातें की थीं। इसके पास कई फर्जी आईडी और फर्जी नाम से बना आधार कार्ड भी मिला। मिथुन पर शामली में 50 हजार जबकि बागपत में एक लाख यानी डेढ़ लाख का इनाम था। एनकाउंटर स्पॉट की तस्वीरें… 2019 में गांव के भरत कुमार की हत्या कर दी थी
एसपी ने बताया- मिथुन बावरिया ने 2019 में अपने गांव के भरत कुमार की हत्या कर दी थी। मिथुन को शक था कि वह उसकी मुखबिरी करता था। 2019 में ही मिथुन ने इतवारी के प्रधान को चाकू मार दिया था। इसमें वह गंभीर घायल हो गया था। इसके बाद से वह फरार हो गया था। शामली के झिन्झाना थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। पत्नी से विवाद हुआ तो उसे भी गोली मार दी
मिथुन के क्राइम करने की आदत के चलते पत्नी से उसका विवाद हो गया। इसके बाद उसने पत्नी पर भी फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर उसे छोड़कर चली गई। कुछ दिन मिथुन की पत्नी ने दूसरी शादी कर ली। दूसरा साथी की तलाश में रात भर कॉम्बिंग
एसपी ने बताया कि मिथुन का दूसरा साथी कुलवीर फरार हो गया। उसकी तलाश में रातभर गन्ने के खेतों में कॉम्बिंग की गई। कुलवीर भी बागपत समेत कई जिलों में वांटेड है। मौके पर पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली हैं। बावरिया गैंग की पूरी कहानी ———————- ये खबर भी पढ़ें यूपी में बस में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले:यात्री शीशा तोड़कर कूदे, 24 झुलसे; ट्रक की टक्कर के बाद हादसा यूपी के बलरामपुर में ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। 3 लोग जिंदा जल गए और 24 अन्य झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। बस में 45 यात्री सवार थे। अधिकांश नेपाल के थे। बस के चालक और कंडक्टर का अब तक पता नहीं चल पाया है। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/cpJ9IbL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *