सीबीसीआईडी ने पुडुचेरी में नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। जहां से आगरा में नकली दवाओं की तस्करी हो रही थी। फैक्टरी से 30 करोड़ की दवाएं और मशीनें जब्त की गई हैं। दो दवा माफिया भी गिरफ्त में आए हैं। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि सीबीसीआईडी और पुडुचेरी औषधि विभाग की टीम ने पुडुचेरी में नकली दवा बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। गोदाम दवाओं से भरा हुआ था। जांच करने पर 20 से अधिक नामी कंपनियों के नाम की एंटीबायोटिक, एलर्जी, हृदय रोग, मधुमेह रोग, उच्च रक्तचाप समेत अन्य मर्ज की दवाएं मिली हैं। फैक्टरी में मौके पर दवा माफिया एके राणा और मणिपन्नम पकड़े गए हैं। वहां से आगरा में हे मां मेडिको, बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडी पॉइंट, ताज मेडिको और राधे मेडिकल एजेंसी को दवाएं बेची जा रही थीं। इन फर्मों की आगरा में सीज की गईं 71 करोड़ रुपये की दवाओं का वहां मिलीं नकली दवाओं से मिलान हुआ है। जब्त दवाओं की कीमत 5 करोड़ रुपये है। सीबीसीआईडी की जांच में पता चला है कि पुडुचेरी से आगरा में नकली दवाएं बेची जाती थीं। यहां से ही दवाओं को प्रदेश के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों में खपाया जा रहा था। इसकी जांच करने के लिए लखनऊ स्तर से टीम बनेगी, जो पुडुचेरी में भी जांच करने के लिए जाएगी।
https://ift.tt/brBo8Fk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply