भास्कर न्यूज | टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। स्थानीय बाजार में सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से गरीब परिवारों की रसोई से स्वाद जैसे गायब होता जा रहा है। टमाटर, मटर, गोभी और सिम जैसे रोजाना उपयोग की सब्जियां अब आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। इस समय टमाटर 70-80 रूपए प्रति किलो, हरा मटर 120 रूपए, गाजर 80 रूपए, मूली 60, लोकी एक पीस 60, फूल गोभी 50, सिम 100, करेला 70 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है। लगातार बढ़ते दामों से बाजारों में खरीदारों की भीड़ कम हो गई है। घरेलू महिला सोनी सिंह, पूनम देवी, रेनू देवी ने बताया कि सब्जी के बढ़ते भाव के कारण अब हमारी थाली में सिर्फ दाल और चावल ही दिख रहा है। सब्जियां तो जैसे गायब हो गई है। वहीं स्थानीय महिला शबनम ने कहा कि हरा मटर 140 रुपए किलो और टमाटर 80 किलो बिक रहा है। इतनी महंगाई में गरीब परिवारों के लिए सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार थोक बाजार में माल महंगा आने के कारण खुदरा भाव में बढ़ोतरी हुई है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को नियंत्रण व्यवस्था लागू करनी चाहिए। लगन के मौसम में बढ़ती महंगाई दिन प्रतिदिन रसोई की रौनक छीन रही है।
https://ift.tt/JmMU97B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply