DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा साइबर टीम ने सोनभद्र में की छापेमारी:डिजिटल अरेस्ट ठगी के 50 लाख रुपये खाते में आने पर युवक हिरासत में

हरियाणा के रोहतक जिले की साइबर टीम ने सोमवार को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी की। टीम ने डिजिटल अरेस्ट ठगी के 50 लाख रुपये एक युवक के खाते में आने के मामले में उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए हरियाणा ले गई। स्थानीय रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने भी इस कार्रवाई में सहयोग किया। यह छापेमारी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर कलेक्ट्रेट के समीप एक होटल के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर की गई। रोहतक जिले की साइबर पुलिस के एसआई ओमपाल और सतीश के नेतृत्व में आई टीम ने दुकान पर बैठे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय से पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृत्युंजय पांडेय के बैंक खाते में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगे गए 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पूछताछ के बाद युवक को हरियाणा ले जाया गया। टीम ने दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, नेटवर्क डिवाइस सहित कई महत्वपूर्ण डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं। क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि हरियाणा के रोहतक जिले में किसी व्यक्ति से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी हुई थी। जांच में सामने आया है कि मृत्युंजय के बैंक खाते में करीब एक माह पहले ‘डिजिटल अरेस्ट’ से जुड़ी एक संदिग्ध ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग 50 लाख रुपये जमा किए गए थे। इतनी भारी रकम अचानक खाते में आने और डिजिटल फ्रॉड नेटवर्क से लिंक की आशंका के बाद हरियाणा की साइबर टीम सक्रिय हुई और छापेमारी की कार्रवाई की।
अधिकारियों का मानना है कि यह मामला किसी बड़े साइबर गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो लोगों को फर्जी कॉल, डिजिटल अरेस्ट और दहशत फैलाने वाली तकनीकों का इस्तेमाल कर ठगने का काम करता है।जांच के दौरान पता चला कि ठगी की यह रकम मृत्युंजय के खाते में आई थी। हरियाणा पुलिस की टीम इसी सूचना पर सोनभद्र पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि यह रकम ठगी की है और खाते के इस्तेमाल को समझने के लिए युवक से विस्तृत पूछताछ आवश्यक है।


https://ift.tt/6XTnVyd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *