मथुरा में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के अंदरूनी सड़कें हों या नेशनल हाईवे सभी जगह घंटों लगने वाले जाम से यहां के निवासी अजीज आ चुके हैं। जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए व्यापारियों ने SSP से मुलाकात की। वहीं सोमवार की देर शाम DM ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जाम से कराह रहे व्यापार, व्यापारी व आमजन मथुरा में आम हो चुकी जाम की समस्या को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व महामंत्री शशिभानु गर्ग के नेतृत्व में परेशान व्यापारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले। इस दौरान विशेष रूप से नगर के साथ-साथ हाईवे पर लगने वाले जाम की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। व्यापारियों की मांग पर गोवर्धन चौराहे व मंडी समिति चौराहे पर लगने वाले जाम व व्यापारियों की असुविधा का स्थलीय निरीक्षण करने कप्तान पूरे अमले के साथ पहुंचे। व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल व शशिभानु गर्ग के साथ SSP ने गोवर्धन चौराहे से पैदल मंडी चौराहे तक का निरीक्षण किया। इस दौरान SSP श्लोक कुमार ने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आश्वासन दिया की नगर में जाम से निजात दिलाने हेतु शीघ्र ही संबंधित सभी सरकारी विभागों को लेकर व्यापार मंडल के साथ एक योजना तैयार की जाएगी। जाम से व्यापार करना हुआ दुश्वार व्यापार मंडल के नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने बताया कि गोवर्धन रोड मंडी समिति व्यवसाय समिति द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन सुबह से रात्रि तक लगने वाली जाम व अवैध ईट मंडी के कारण यहां के व्यापारी बहुत परेशान है। ग्राहकों के लिए जगह न होने व माल लेकर आने वाले वाहनों के लिए जाम व अवैध ईट मंडी के कारण यहां का व्यापारी व्यापार बंद करने की स्थिति में आ गया है वहीं नगर के अंदर के व्यापारियों द्वारा दिन भर जाम की हालत में व्यापार ना कर पाने से परेशानी उठानी पड़ रही है। सफेद लाइन के अंदर खड़े होंगे वाहन निरीक्षण के बाद यह तय किया गया की मुर्गा फटाक से गोवर्धन चौराहे तक नगर निगम सफेद लाइन खींच पाएगा। इसके अंदर ही वाहन खड़े हो सकेंगे। गोवर्धन चौराहा व मंडी चौराहा को चारों तरफ से 100 मी तक नो पार्किंग जोन किया जाएगा जिसमें कोई भी वाहन या धकेल खड़े नहीं हो सकेंगे। नगर निगम अपने क्षेत्र में होने वाली चौराहे के अतिक्रमण को हटाएगा, बिजली विभाग चौराहे की आसपास लगी खबो को स्थानांतरित करेगा। गोवर्धन चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से हो रही अतिक्रमण को गिराने के लिए उसमें स्थापित हरे पेड़ के लिए वन विभाग से अनुमति ली जाएगी, मंडी चौराहे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए मंडी समिति के एक गेट से जाने व एक गेट से आने की व्यवस्था के लिए मंडी समिति सचिव से वार्ता की जाएगी। DM ने की मीटिंग जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने यातायात व्यवस्था के संबंध में सोमवार देर शाम समीक्षा बैठक ली। यातायात व्यवस्था के व्यवस्थित तरीके से संचालन के लिए बैठक में नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी विभाग यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए समन्वित कार्य-योजना तैयार करें तथा आवश्यकतानुसार अपने-अपने स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया यातायात प्रबंधन हेतु विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाए। सड़क सुधार, अवैध अतिक्रमण निराकरण, संकेतक बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर सुव्यवस्थित किया जाए। त्योहारों एवं भीड़ भाड़ वाले दिनों में विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएँ। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन जनहित से सीधे जुड़ा है, सभी विभाग समयबद्ध एवं जिम्मेदाराना ढंग से अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर यातायात सुधार हेतु व्यापक कार्य योजना तैयार करें तथा जनहित में आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुधार, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था, यातायात संकेतों तथा प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष यातायात प्रबंधन लागू किया जाए तथा त्यौहारों एवं विशेष अवसरों पर वैकल्पिक मार्ग एवं पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। यह रहे मौजूद बैठक में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत, प्रशासन नीतू सिंह, एआरएम रोडवेज मदन शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/9ZrskUo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply