प्रयागराज मंडल में 28 से 30 नवंबर तक चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान 358 यात्रियों से 2,28,677 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान खाद्य पदार्थों का अवैध विक्रय करते हुए 9 अनाधिकृत वेंडरों को भी पकड़ा गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। यह व्यापक चेकिंग अभियान प्रयागराज–मिर्जापुर और प्रयागराज छिवकी–मानिकपुर रेलखंडों पर केंद्रित था। मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने इसे अंजाम दिया। अभियान के तहत आनंद विहार टर्मिनल–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वाराणसी–सीएसएमटी महानगरी सुपरफास्ट, दिल्ली जंक्शन–कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल, प्रयागराज जंक्शन–डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस और चर्लापल्ली–बक्सर स्पेशल सहित कई अन्य गाड़ियों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान, 9 अनाधिकृत वेंडरों को अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया। इन सभी वेंडरों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंप दिया गया। कुल 358 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। इनमें से 127 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 1,14,997 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त, 228 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पाया गया, जिनसे 1,13,280 रुपये वसूले गए। तीन यात्रियों पर गंदगी फैलाने के आरोप में 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन और स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाएं और कूड़ा केवल डस्टबिन में ही डालें। साथ ही, यात्रियों को वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/JsI0x3v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply