भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव में आयोजित तिलक समारोह के दौरान फायरिंग हो गई। बुलेट 11 वर्षीय किशोर को लगी, वो घायल हो गया है। किशोर की पहचान पिपरा जयपाल निवासी धर्मेंद्र राम के बेटे अंश राज के रूप में हुई है। गांव में तिलक के अवसर पर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और मंच के सामने भीड़ लगी थी। इसी बीच अचानक हुई फायरिंग में एक गोली अंश राज के दाहिने पैर में घुटने के नीचे जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन ने उसे महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल पहुंचाया। घायल अंश राज ने बताया कि वह तिलक समारोह में नाच देखने गया था। नाच देखने के दौरान वह शामियाने से बाहर निकलकर पानी पीने जा रहा था, तभी अचानक उसे गोली लग गई। उसने बताया कि भीड़-भाड़ और तेज आवाज के कारण नहीं देख सका कि फायरिंग किसने की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी किसी को हथियार के साथ नहीं देखा, जिससे फायरिंग करने वाले की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। दोषी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और कार्यक्रम में मौजूद लोगों की सूची भी तैयार कर रही है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय किसी प्रकार की हर्ष फायरिंग तो नहीं की गई थी। फिलहाल घायल बालक का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषी की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
https://ift.tt/vi2LFrc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply