मेरठ के कंकरखेड़ा में 13 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे का शव घर के बाथरूम में स्कूल आईकार्ड के रिबन के सहारे लटका मिला। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कंकरखेड़ा के सी ब्लॉक सैनिक विहार में दीपक बालियान का परिवार रहता है। दीपक बालियान बीएसएफ में हैं और वर्तमान में मेघायल में उनकी तैनाती चल रही है। सोमवार शाम दीपक के 13 वर्षीय बेटे लक्ष्य को बेसुध हालत में कुछ लोग सरधना रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। I-CARD के रिबन से लटका मिला शव पुलिस के अनुसार- लक्ष्य घर के बाथरूम में लटका मिला था। उसके गले में स्कूल का I-CARD था। I-CARD के रिबन से ही गला घुटा मिला। संभवत: वह बाथरूम में फिसला और स्कूल I-CARD के रिबन से उसका गला घुट गया और मौत हो गई। अस्पताल से मिली पुलिस को सूचना एसएचओ कंकरखेड़ा विनय कुमार ने बताया कि पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना सरधना रोड स्थित लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर से थाने आने वाले मीमो से मिली। तत्काल पुलिस को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बच्चे की मां गुड़िया से भी पूछताछ की, जिन्होंने बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हादसा होने की बात कही है। फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए साक्ष्य बच्चे की मौत की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई। देर शाम फोरेंसिक टीम को भी कंकरखेड़ा सैनिक विहार स्थित बच्चे के घर पर भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने छानबीन की और कुछ साक्ष्य भी मौके से जुटाए। इसके बाद टीम लौट आई। अफसरों को भी रात में ही घटना की जानकारी मिली। जबकि हादसा दिन में हो चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस को एक मीमो मिला था, जिसमें बच्चे की मौत होने की बात कही गई थी। चिकित्सकों का कहना है कि फांसी लगने के कारण बच्चे की मौत हुई है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि बाथरूम में I-CARD के रिबन के सहारे लटका था लक्ष्य का शव। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
https://ift.tt/ArBCYTf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply