दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी गौरव यादव ने सिल्वर मेडल जीत का यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। गौरव ने राजस्थान में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर की रनिंग की और दूसरे स्थान पर आए। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से शुरू है और 5 दिसंबर तक होगी। जिसके सातवें दिन गौरव ने यह कमाल कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन से किया क्वालीफाई
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि गौरव यादव सत्र 2024-25 में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज में बीए के छात्र हैं। उन्होंने पिछले साल आई आई टी भुवनेश्वर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था l यूनिवर्सिटी में होंगे सम्मानित
गौरव यादव की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही गौरव यादव को विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है l इसके अलावा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश मिश्र, उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल और प्रो अलोक कुमार गोयल, प्रो प्रत्युश दुबे,डॉ राज वीर सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ बृजेश कुमार और प्रो सुषमा पाण्डेय ने भी गौरव यादव की इस सफलता पर बधाई दी।
https://ift.tt/a4zdEmR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply