भास्कर न्यूज़ | टेटिया बंबर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय-4 में रहकर अध्ययन करने वाली छात्राओं की स्थिति बेहद दयनीय है। यहां छात्राएं अंधेरे में ही पढ़ाई कर रही हैं और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। सोमवार की शाम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ निशा राय ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने पाया कि छात्रावास परिसर में बिजली की सुविधा होते हुए भी बल्ब नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण पूरे छात्रावास में अंधेरा छाया रहता है। छात्राओं ने बताया कि शाम होते ही कमरों और गलियारों में रोशनी की पूरी तरह कमी हो जाती है। जिससे पढ़ाई और दैनिक गतिविधियों में बाधा आती है। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि छात्रावास में स्वच्छ पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। बीईओ निशा राय ने स्पष्ट कहा कि साफ पानी की कमी से छात्राएं लगातार परेशानी झेल रही हैं। उन्होंने इस गंभीर समस्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी जाएगी, ताकि शीघ्र समाधान हो सके। शाम में छात्राओं को परोसे जाने वाले नाश्ते में गड़बड़ी पाई गई। दिए जा रहे पकौड़ी की गुणवत्ता बेहद खराब थी। इस पर बीईओ ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और गुणवत्ता में तत्काल सुधार का निर्देश दिया। ठंड के मौसम में छात्राएं मच्छरों से बुरी तरह परेशान हैं। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश छात्राओं के पास मच्छरदानी तक नहीं है। बीईओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल मच्छरदानी उपलब्ध कराने का आदेश दिया, ताकि बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचाया जा सके। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि छात्रावास की सभी समस्याओं की विस्तृत जानकारी विभाग को भेजी जाएगी। साथ ही छात्रावास संचालनकर्ता से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्राओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पढ़ाई से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा।
https://ift.tt/VGzdnKE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply