मोतिहारी| जिला शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में सम्मानित किए जाएंगें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उन्हें माध्यमिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के स्वच्छ, कदाचारमुक्त और सफल संचालन व्यवस्था करने को लेकर सम्मानित करेगा। 3 दिसंबर को देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर मेघा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप, मोमेंटों देकर सम्मानित करेगा। इसको लेकर समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने पत्र भेजकर 3 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में उपस्थित होने का न्योता भेजा है। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किए जाने की घोषणा पर जिले के शिक्षा जगत में खुशी की लहर व्याप्त है। कई लोगों ने डीईओ को बधाई दी है।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply