सिंहेश्वर (मधेपुरा)| सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व सिंहेश्वर अंचल के सीआई मुन्ना गोप और नप के जेई मुकेश कुमार ने किया। बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा। बाजार क्षेत्र में सड़क के किनारे नाला के पांच फीट अंदर तक किसी प्रकार निर्माण या नाला के आगे किसी प्रकार का दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन के उग्र रवैया को देखते हुए कई दुकानदार सड़क के दोनों किनारे खुद भी अतिक्रमण हटाते रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन ब्लॉक रोड से पोस्ट ऑफिस रोड और शर्मा चौक तक फिलहाल सड़क को अतिक्रमण खाली कराया गया। इस बीच नाला के सामने दुकान व समान को जब्त कर लिया गया। बताया गया की दूसरे दिन मंगलवार को ब्लॉक रोड से पोस्ट ऑफिस रोड और शर्मा चौक तक एवं दुर्गा चौक से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जबकि इस बीच कई लोगों को अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्देश दिया गया। वहीं रोड नंबर 18 सहित एनएच 106 पर सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकानों व और सड़क पर अवैध तथा अस्थायी वाहन, ठेला सहित अस्थायी दुकानदार को हटाया जाएगा। बताया गया कि इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के दूसरे हिस्सों में भी चलाया जाएगा। कहा कि अगर दोबारा से कोई अतिक्रमण करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ नवीन कुमार सिंह व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने दूरभाष बताया कि सभी को सख्त निर्देश दिया गया है कि नाला को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। अगर इसमें कोई अवरोध उत्पन्न करते है तो सामान जप्त करने के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा। भास्कर न्यूज | मधेपुरा प्रशासन की ओर से सोमवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत एसडीओ ऑफिस के पास से की गई। सुभाष चौक तक अतिक्रमण खाली कराया गया। सड़क किनारे सरकारी जमीन पर किए गए कब्जा को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदारों में हलचल बढ़ गई। कई दुकानदार पहले से जानकारी मिलने पर अपना सामान हटा लिया था। जबकि कई जगहों पर दुकानों के आगे अवैध रूप से किए गए निर्माण को तोड़ दिया गया। सड़क किनारे बढ़ते अवैध निर्माणों के कारण शहर में लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। खासकर सुभाष चौक से पूर्णिया गोला चौक तक रोजाना भारी जाम लगता है। सड़क की जमीन पर अतिक्रमण से आमलोगों के आवागमन में भी भारी दिक्कत होती है। इसी वजह से प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान चलाया है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने मौके पर चिह्नित अतिक्रमणों को हटाया। हालांकि, दुकानदारों में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी देखी गई। कई लोगों का कहना था कि सिर्फ छोटे दुकानदारों पर ही कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने दो दिन पहले टीपी कॉलेज के पास भी इसी तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply