भास्कर न्यूज | बलुआ बाजार छातापुर प्रखंड के भीमपुर पंचायत वार्ड 7 आदिवासी टोला में बीते दिनों हुई अगलगी के पीड़ितों को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु ने सहायता राशि प्रदान की। जहां रविवार की शाम पहुंचे पूर्व पीएचईडी मंत्री सह विधायक नीरज कुमार सिंह बबलु ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताई और मौके पर ही सरकार द्वारा दी जाने वाली 12 हजार की राशि सभी परिवारों को प्रदान की। इस दौरान सुपौल नगर परिषद् के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, सीओ राकेश कुमार, पंचायत के मुखिया रंजन कुमार भारती उपस्थित थे। मौके पर विधायक श्री बबलु ने बताया कि बीते दिनों आग लगने से घर के साथ अन्य समान की क्षति होना काफी दुखद है। इसी को देखते हुए स्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल चाल जाना और सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार दायजी देवी, मंगली देवी, संगीता देवी, शिव नारायण उरांव, पवित्री देवी, कामिनी देवी, शशिकला कुमारी, अनिता देवी, मंजुला देवी, बबिता देवी, सारिका कुमारी को 12-12 हजार रुपए का चेक दिया गया। बता दें कि बीते 27 नवंबर को आग लगने से इन परिवारों के घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। जिसके बाद छातापुर सीओ राकेश कुमार ने स्थलीय जांच के बाद सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया था। इसी के तहत अग्निपीड़त परिवारों को 12-12 हजार का चेक प्रदान किया गया है। मौके पर आशीष कांत झा, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार मुखिया, रामटहल भगत, रमैया झा, क्रांति झा, कृत्यानंद मंडल, नीतीश झा समेत अन्य मौजूद थे।
https://ift.tt/Ys9RZg6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply