भास्कर न्यूज | कुर्था कुर्था प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को नई डिजिटल दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को एआई आधारित एफआरएस ऐप का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मगध प्रमंडल नोडल प्रभारी राकेश रंजन द्वारा जूम ऐप के माध्यम से संचालित किया गया, जिसमें सभी शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। एआई तकनीक से निर्मित एफआरएस ऐप का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में उपस्थिति प्रणाली को आधुनिक, पारदर्शी और सटीक बनाना है। अब सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति फेस रिकग्निशन के माध्यम से दर्ज होगी। इससे न केवल उपस्थिति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त होगी, बल्कि शिक्षण व्यवस्था भी और अधिक सुचारू तथा अनुशासनयुक्त बनेगी। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया गया कि जिले और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वेब डैशबोर्ड के माध्यम से रियल-टाइम उपस्थिति रिपोर्ट देख सकेंगे। इससे मॉनिटरिंग तेज, सटीक और विश्वसनीय होगी तथा विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को मजबूती मिलेगी। नोडल शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि एआई आधारित यह व्यवस्था शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तनकारी साबित होगी। डिजिटल हाजिरी व्यवस्था से न केवल उपस्थिति में सुधार होगा, बल्कि सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता और अनुशासन भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply