दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर NIA ने छापा मारा। सोमवार सुबह ATS को साथ लेकर NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम लखनऊ पहुंचीं। लखनऊ पुलिस ने डॉ. शाहीन के मोहल्ले में पहरा डाल दिया। अंदर काफी देर तक NIA ने शाहीन के पिता और बड़े भाई से पूछताछ की। डॉ. शाहीन का घर लखनऊ में लालबाग के खंदारी बाजार में है। यहां उसके पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब रहते हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS ने 11 नवंबर को छापा मारा। इसके बाद से शाहीन के पिता ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। सोमवार को भी पूछताछ के बाद टीम के निकलते ही भाई शोएब ने दरवाजा बंद कर लिया। NIA के छापे से जुड़ी 3 तस्वीरें… टीम ने शाहीन के पिता सईद और बड़े भाई से पूछताछ की डॉ. शाहीन के घर जांच के दौरान बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। उधर लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो गया। NIA की टीम अंदर गई उसके पिता सईद अंसारी और बड़े भाई शोएब से काफी देर तक पूछताछ की। बताया जा रहा था कि NIA की टीम अपने साथ डॉ. शाहीन को भी लेकर लखनऊ आई थी, लेकिन ऐसा नहीं है। टीम ने लंबी पूछताछ के बाद 11:42 बजे घर से बाहर निकली। अब पढ़िए लखनऊ में अब तक क्या-क्या हुआ जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS कर चुकी है छापेमारी बीते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की टीम ने डॉक्टर परवेज अंसारी और उनकी बहन डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। लालबाग और मड़ियांव आईआईएम रोड स्थित मकानों को खंगालते हुए टीमों ने दस्तावेज और अन्य संदिग्ध पहलुओं की गहन जांच की थी। फरीदाबाद से हुई शाहीन की गिरफ्तारी डॉ. शाहीन शाहिद को 9 नवंबर को फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वह डॉक्टर मुजम्मिल शकील की करीबी बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उसकी कार से एके-47, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए जाने का दावा किया गया है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। लालबाग में घर की गहन तलाशी एटीएस टीम के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस 11 नवंबर को शाहीन के लखनऊ स्थित लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में बने घर पर पहुंची थी। उस वक्त घर में शाहीन के पिता सईद अंसारी मौजूद थे। संयुक्त टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने भी जांच में सहयोग किया। मड़ियांव में भाई डॉ. परवेज का घर 3 घंटे तक खंगाला था इससे पहले जांच एजेंसियों ने मड़ियांव थाना क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर पर करीब 3 घंटे तक छानबीन की। टीम के पहुंचने पर घर में ताला लगा मिला, जिसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। वहां से भी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच की गई। इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है डॉ. परवेज का नाम डॉ. परवेज अंसारी लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि उसने दिल्ली ब्लास्ट से करीब एक सप्ताह पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। ATS ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है। अब NIA के हाथ में पूरी जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की शुरुआती पड़ताल के बाद अब मामला NIA के पास है। एजेंसी दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तार, हथियारों की बरामदगी और आरोपियों के नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि लखनऊ से लेकर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर तक इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां कैसे जुड़ी हैं। ———————— ये खबरें भी पढ़िए… डॉ. परवेज के घर से मिले 3 की-पैड फोन:दिल्ली ब्लास्ट के बाद ATS ने लखनऊ में की थी छापेमारी, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन से संबंध जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त जांच में लखनऊ के डॉ. परवेज अंसारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने डॉ. परवेज के 3 की-पैड फोन, एक हार्ड डिस्क और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. परवेज आतंकी मॉड्यूल के मुख्य आरोपी डॉ. मुजाम्मिल शकील और अपनी बड़ी बहन डॉ. शाहीन शाहिद के संपर्क में था। उनसे लगातार बातचीत करता था। (पूरी खबर पढ़िए) डॉ. शाहीन ने भाई परवेज का ब्रेनवॉश किया:इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में 1.7 लाख सैलरी, ब्लास्ट के 3 दिन पहले इस्तीफा; पत्नी-बच्चों की डिटेल छुपाई दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार हुई डॉ. शाहीन शाहिद उर्फ डॉ. शाहीन सईद काफी शातिर है। उसने ही छोटे भाई डॉ. परवेज अंसारी का ब्रेन-वॉश किया। ATS सूत्रों का कहना है कि शाहीन ने अपने भाई को आतंक की राह पर आगे बढ़ाया। (पूरी खबर पढ़िए) मालदीव में परवेज आतंकी संगठनों से जुड़ा:बहन शाहीन के लिए स्लीपर सेल था, लखनऊ में पिता ने बंद किया दरवाजा दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन के लखनऊ स्थित घर पर ताला बंद है। बाहर 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। हालांकि, शाहीन के पिता अंदर मौजूद हैं। मीडिया और पुलिस की आवाजाही से मोहल्ले वालों ने भी खुद को घरों में बंद कर लिया है। वहीं, ATS, NIA समेत तमाम खुफिया एजेंसियां यूपी में शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी का कच्चा-चिट्ठा निकालने में जुटी हुई हैं। (पूरी खबर पढ़िए) डॉ. शाहीन पति से तलाक लेकर आतंकियों की कमांडर बनी:2 साल पहले फरीदाबाद शिफ्ट; लखनऊ में पिता बोले- बेटी आतंकी नहीं “मेरी बेटी शाहीन मेडिकल कॉलेज में टॉपर थी। वह आतंकी नहीं हो सकती, मेरा दिल नहीं मानता। हमारी बेटी ने लोगों की सेवा में जिंदगी बिताई है। RDX मिलने की खबर सुनकर हम सकते में हैं। हमारी आखिरी बात करीब एक महीने पहले हुई थी।” (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/3y04PhL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply