सुपौल जिले में सोमवार शाम करीब 8 बजे भपटियाही थाना क्षेत्र के NH-27 पर एक बाइक और साइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना माकैर गडिया शांति चौक के समीप हुई। बताया गया कि साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घायलों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के पिपराही नाग वार्ड 4 निवासी 35 वर्षीय कुलदीप साह और भपटियाही थाना क्षेत्र के गडिया वार्ड 9 निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मण मेहता के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। राघोपुर रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. संजीव कुमार द्विवेदी और डॉ. वीपीन तिवारी ने बताया कि दोनों घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है। भपटियाही थाना प्रभारी संजय दास ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XkPc3Ll
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply