संतकबीरनगर जिले में सोमवार को खलीलाबाद बाईपास पर एक युवक को गोली मार दी गई। यह घटना पुलिस पिकेट के ठीक बगल में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक की पहचान गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के रनदौली उर्फ मठिया निवासी संतोषपति त्रिपाठी पुत्र डॉ. काशी नाथ त्रिपाठी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, युवक के गले में दो और सिर में एक गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, सीओ खलीलाबाद, सीओ धनघटा, एसओ बखिरा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा। बाद में एसपी ने बाईपास स्थित घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तीन गोलियां चलने का दावा किया है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
https://ift.tt/0JsXpIj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply