लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन में आयोजित लोन मेला सैकड़ों आवंटियों के लिए उम्मीद की किरण साबित हुआ। वर्षों से बैंकों के चक्कर लगा रहे आवंटियों को न सिर्फ मौके पर उचित परामर्श मिला, बल्कि 476 लोगों को होम लोन की सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान की गई। बसन्तकुंज योजना के प्रधानमंत्री आवास के आवंटी लोन मेला में आए महेन्द्र कुमार शर्मा बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने बताया कि यह दिन किसी सौगात से कम नहीं था। वर्ष 2022 में आवास आवंटित होने के बाद महेन्द्र लगातार बैंक लोन के लिए प्रयासरत थे। लेकिन हर बार दस्तावेज़ों की लंबी प्रक्रिया के बावजूद सफलता नहीं मिली। यहां मात्र डेढ़ घंटे में उनका लोन स्वीकृत हो गया। उन्होंने बताया कि तीन साल से बैंक के चक्कर लगा रहा था, लेकिन लोन मेला ने सारी दिक्कतें खत्म कर दीं। एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि कई आवंटी सही जानकारी के अभाव और बैंक प्रक्रियाओं की जटिलता के कारण लंबे समय तक लोन नहीं प्राप्त कर पाते। जिससे भुगतान में देरी होती है और आवंटन निरस्त होने का खतरा पैदा हो जाता है। इसी समस्या के समाधान के लिए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह लोन मेला आयोजित किया गया। मेले में 24 राष्ट्रीयकृत व अधिसूचित बैंकों ने अपने स्टॉल लगाए। आवंटियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक अधिकारियों ने दस्तावेज़ों की जांच कर आवंटियों को लोन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एलडीए की ओर से एनओसी भी मौके पर प्रदान की गई। जिन आवंटियों के दस्तावेज़ अधूरे थे, उन्हें संबंधित शाखा से संपर्क करने की सलाह दी गई। पहली बार आयोजित इस मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों के सर्वाधिक आवेदन आए।
https://ift.tt/kHx5Lt7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply