मेरठ में विश्व एड्स दिवस पर यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा एक संदेश देते हुए पदयात्रा निकाली। मेरठ जोन अध्यक्ष अमरजीत चिन्योटी के नेतृत्व में निकाली गई इस पदयात्रा ने शहरवासियों का ध्यान खींच लिया। हाथों में बेड़ियां पहनकर एड्स के प्रति फैली सामाजिक बेड़ियों और भ्रांतियों को तोड़ने का संदेश दिया। बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे व्यापारी पदयात्रा में शामिल ट्रांसपोर्टरों ने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के जरिए लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी दी। एड्स से बचाव ही उपचार और जानकारी ही सुरक्षा जैसे नारे पूरे रास्ते गूंजते रहे। आयोजन का उद्देश्य एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करना और आमजन को सत्य जानकारी उपलब्ध कराना था। इस दौरान पदयात्रा रुक-रुककर लोगों से बातचीत करती रही। ट्रांसपोर्टरों ने लोगों को सुरक्षित जीवनशैली, समय पर जांच कराने तथा संक्रमण से बचाव के सरल उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एड्स आज भीजागरूकता की कमी की वजह से फैल रहा है, जबकि समय पर जानकारी और सावधानी से इससे पूरी तरह बचा जा सकता है। स्थानीय लागों ने की सराहना स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस पहल की सराहना की। कई जगह लोगों ने प्रतिभागियों को पानी पिलाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया।
पदयात्रा के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों ने संदेश दिया कि समाज को एड्स पीड़ितों से दूरी नहीं, बल्कि समर्थन और सही जानकारी की जरूरत है।
https://ift.tt/6ukydFZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply