मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल की गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल फोन और 200 रुपये नकद चोरी हो गए। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे टिकैत चौक के पास हुई। चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सचिन सिंघल और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे अपनी कार से टिकैत चौक की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से एक युवक ने उनकी गाड़ी पर जोर से हाथ मारा। तेज आवाज सुनकर सिंघल ने तुरंत गाड़ी रोकी। जैसे ही उन्होंने गाड़ी का शीशा नीचे किया, युवक गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान चोर ने ड्राइविंग सीट के पास रखा सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मोबाइल फोन और डैशबोर्ड में रखे 200 रुपये नकद चुरा लिए और फरार हो गया। सचिन सिंघल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने शीशा नीचे किया, चोर पलक झपकते ही मोबाइल लेकर भाग निकला। जब तक वे कुछ समझ पाते, वह भीड़ में गायब हो चुका था। उन्होंने तत्काल नई मंडी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। प्रारंभिक जांच में एक चोर हेलमेट पहने एक्टिवा स्कूटी पर सवार दिखाई दिया है। पुलिस उसकी तलाश में कई टीमें गठित कर छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश है। जिला अध्यक्ष ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से सख्ती बरतने की अपील की है। सचिन सिंघल ने भी शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/oM7s6Bh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply