अलीगढ़ में मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान के विरोध में सोमवार को करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नुमाइश मैदान से रैली निकालकर बन्नादेवी थाने का घेराव किया और मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन और तेज हो गया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मौलाना मदनी के पोस्टर पर जूते मारकर अपना रोष जताया और आरोप लगाया कि मौलाना का बयान देश विरोधी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत के आधार पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। मौलाना ने 29 नवंबर को दिया था बयान
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने 29 नवंबर को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया था। जिसके विरोध में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मौलाना ने अपने बयान में लव जिहाद, मूत्र जिहाद और थूक जिहाद को समर्थन देकर जिहादी मुसलमानों को भड़काया है। वहीं वंदेमातरम कहने वाले राष्ट्रभक्त मुसलमानों को मुर्दा कौम कहकर उन्हें भी उकसाने का प्रयास किया है। वंदेमातरम और भारत माता की जय के साथ करणी सेना ने मौलाना को फांसी दो, मौलाना मदनी मुर्दाबाद, मौलाना मदनी भारत छोड़ो जैसे नारे लगाए। करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया। 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह का कहना था कि मौलाना ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था पर सवाल उठाया। जिहाद के नाम पर हिंदू बहन बेटियों का शोषण करने वालों को सही बताया है। मौलाना ने अपने इस तरह के बयानों से देश में दंगे भड़काने का प्रयास किया है। इसलिए मौलाना पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर मौलाना पर मुकदमा दर्ज करते हुए देशद्रोह और रासुका की कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर जल्द ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना उग्र प्रदर्शन करेगी और इसकी जिम्मेदारी अलीगढ़ पुलिस प्रशासन की ही होगी। जिसके बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई का आश्वासन मिला है। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शक्ति गौरव चौहान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश महामंत्री संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदोरिया, महानगर अध्यक्ष दलवीर सिंह, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, रानू चौधरी, संजू मिश्रा, गुड्डन ठाकुर, अमित शर्मा, बंटी ठाकुर, शिशुपाल सिंह,आशीष सिंह, लाल सिंह, सुनील शर्मा, सचिन चौहान समेत बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/7jPukJR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply