मुजफ्फरनगर में काली स्कार्पियो प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाकियू ने पुलिस कार्रवाई को ‘गुंडागर्दी’ करार देते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि चौथे दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ‘इलाज’ किया जाएगा, जिससे जिले में तनाव बढ़ने की आशंका है। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कारागार पहुंचकर मामले में गिरफ्तार किए गए चार युवकों से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद भाकियू नेताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवकों पर ‘ज्यादती’ की है और उनकी पिटाई के कारण शरीर पर नीले निशान पड़े हुए हैं। यह मामला 27 नवंबर की रात का है, जब एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर जनपद में संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत अपनी टीम के साथ शिव चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक काली स्कार्पियो कार में सवार तीन युवक वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो युवकों ने कार को तेजी से भगा दिया। इस दौरान कार के सामने खड़े पुलिसकर्मी और खुद एसपी सिटी, जो कार का दरवाजा पकड़े हुए थे, उन्हें घसीटते हुए फरार हो गए। पुलिस ने उसी रात इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।
https://ift.tt/VDud0Pa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply