सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम हुई सड़क दुर्घटना ने कोहराम मचा दिया। यहां कुर्सी क्षेत्र के मजरा मोतीपुर निवासी 52 वर्षीय मिहीलाल पुत्र कढीले अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह कुर्सी गांव के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिहीलाल सड़क पर गिरकर ट्राली के नीचे आ गए और बुरी तरह कुचल गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर दौड़े और घायल को संभाला। ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मिहीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन सहित मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिहीलाल की अचानक मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
https://ift.tt/1cHFj7r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply