उन्नाव में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार शाम को तहसील सदर क्षेत्र स्थित वृहद कान्हा गौशाला काशीराम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में गोवंशों की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई। गोवंशों के लिए चारा अपर्याप्त और निम्न गुणवत्ता का था। ठंड से बचाव के लिए गरम आश्रय, बिछावन जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी प्रभावी रूप से उपलब्ध नहीं थीं। पशुओं के टीकाकरण में भी गंभीर लापरवाही सामने आई। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने तत्काल कठोर कार्रवाई की। गौशाला प्रभारी और प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, नगर पालिका परिषद उन्नाव के अधिशासी अधिकारी एसके गौतम का वेतन भी रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गौवंश संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौशाला संचालन में जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन न करने पर नगर पालिका उन्नाव के अधिशासी अधिकारी तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि गौशाला में चारे की पर्याप्त उपलब्धता, ठंड से सुरक्षा और नियमित टीकाकरण की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशों की देखभाल में लापरवाही एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन गौशाला की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार कराएगा, ताकि गोवंशों को बेहतर आहार, उपचार और सुरक्षित वातावरण मिल सके। प्रशासन द्वारा अगले कुछ दिनों में गौशाला का पुनः निरीक्षण भी किए जाने की संभावना है।
https://ift.tt/5zMFWo8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply