पटना शहरी इलाके में स्नैचिंग की वारदात नहीं थम रही है। आज भी कंकड़बाग इलाके में स्नैचर्स ने खरीदारी करने निकली महिलाओं के गले से चेन झपटकर भाग गए। रविवार के दिन भी पटना के एयरपोर्ट और अगमकुंआ में स्नैचिंग की वारदात हुई थी। शादी समारोह में शामिल होने के दौरान झपटकर भाग गए थे। मंटू सिंह ने बताया कि बैंक के कर्मी हैं। जहानाबाद से जगनपुरा में एक शादी समारोह में आए थे। इसी शादी समारोह के लिए पत्नी प्रियंका सिंह पुरानी बाईपास स्थित नागरमल से खरीदारी कर के आगे बढ़ रही थीं। इसी बीच एक बाइक से दो नकाबपोश बदमाश आए और चेन झपटकर भाग गए। चेन 40 ग्राम की थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये थी। आज दूसरी घटना भी कंकड़बाग इलाके के पुरानी बाईपास में ही हुई। शाम के वक्त मुन्नाचक की रहने वाली आरती सिंह अपनी बेटी के साथ नगर मॉल से शॉपिंग कर के निकल रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और गले से चेन झपटकर भाग गए। गले में महिला दो चेन पहनी थी। दोनों लेकर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस एक्टिव नजर आई। जिस जगह पर घटना हुई थी, वहां आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया। फिलहाल पुलिस स्नैचर्स की तलाश में जुटी है। शुभम गैंग के हो सकते हैं स्नैचर्स पटना पुलिस ने स्नैचर्स गिरोह के मुख्य सरगना शुभम कुमार को हाल में ही अरेस्ट किया है। हालांकि इस गैंग के दो तीन सदस्य फिलहाल फरार हैं, हो सकता यह बदमाश शुभम गैंग के ही सदस्य हों।
https://ift.tt/bYtQDNJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply