नवादा में 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का सोमवार को शुभारंभ हुआ। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और जिला प्रशासन नवादा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव में विभिन्न विधाओं में कुल 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से हुआ उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर, कार्यक्रम का उद्घाटन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय, वरीय उपसमाहर्ता अमरनाथ कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा आलोक ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह युवा उत्सव 1 और 2 दिसंबर को नगर भवन, नवादा और खेल भवन, हरिशचंद्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। नगर भवन में आयोजित प्रतियोगिताएं नगर भवन में समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य और वक्तृता (भाषण) की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। वहीं, खेल भवन, हरिशचंद्र स्टेडियम में चित्रकला, कहानी लेखन और कविता लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। परिणामों की घोषणा मंगलवार को सोमवार को हुई प्रतियोगिताओं में कुल 66 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें समूह लोक नृत्य में 15, समूह लोक गायन में 25, कहानी लेखन में 3, चित्रकला में 15, कविता लेखन में 3 और वक्तृता (भाषण) में 5 प्रतिभागी शामिल थे। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।
https://ift.tt/hUQW2Gj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply