DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

BAMS छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगाकर दी जान:गोंडा में पिता बोले- बेटी की हत्या हुई, बॉडी जमीन से टच थी, नाखून टूटे थे

गोंडा में BAMS की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम जब छात्रा बाहर नहीं निकली तो साथ रहने वाली दो छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी। विद्यालय प्रशासक ने निदेशक को बताया। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्रा का शव लटककर रहा था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। बोले- उसे कोई दिक्कत नहीं थी। बॉडी जमीन पर टच हो रही थी। नाखून टूटे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब जानिए पूरा मामला… महावीश खानम (22) बलरामपुर के अलीजान पुरवा की रहने वाली थी। उसके पिता जाहिन खान कार पेंटर हैं। महावीश उनकी इकलौती बेटी थी। महावीश गोंडा कोतवाली क्षेत्र के गोंडा–लखनऊ रोड पर हारीपुर के पास स्थित एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस सेकेंड ईयर की छात्रा थी। सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे महावीस खानम ने गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे (G-8) में सुसाइड कर लिया। बेटी को कोई दिक्कत नहीं थी, रोज फोन पर बात होती थी सूचना मिलते ही छात्रा के पिता जाहिन खान एससीपीएम कॉलेज पहुंचे। बेटी का शव देखकर वे फफक पड़े। हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मेरी बेटी रोज रात में हमसे और अपनी मां से बात करती थी। यहां पढ़ते हुए उसे कोई दिक्कत नहीं थी। घर में हमारे भतीजे की शादी है। हाथों के नाखून टूटे, बॉडी पर जमीन पर थी कल रात भी उसने कुछ सामान लाने की बात कही थी। हम गोंडा आए थे, हमने अपने बिटिया के लिए कपड़े भी खरीदे थे। जिस तरीके से उसकी लाश पड़ी है, उससे नहीं लगता कि उसने खुदकुशी की है। खिड़की से लटकी है, आधा शरीर मुड़ा हुआ जमीन पर है, हाथों के नाखून टूटे हैं। यह खुदकुशी नहीं हो सकती, हमारी बच्ची को मारा गया है। मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, धीरज सर ने बताया कि आपकी बच्ची की हालत ठीक नहीं है, आप तुरंत आ जाइए। हमने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा पुलिस आई हुई है, आप आ जाइये। कॉलेज प्रशासक बोले- पुलिस कर रही जांच एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशासक धीरज कुमार दुबे ने बताया,दोपहर में मैं अपने ऑफिस में था। करीब 5:11 बजे मेरे एक स्टाफ का फोन आया कि गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़की दीवार के पास खड़ी है और कमरा अंदर से बंद है। मैं मौके पर पहुंचा। खिड़की से देखा तो लड़की खिड़की के पास खड़ी दिख रही थी। हमने तुरंत निदेशक को सूचना दी, फिर निदेशक ने पुलिस को बताया। कमरे के अंदर नहीं गया था, पुलिस ने देखी लाश उन्होंने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने किसी को कमरे में जाने नहीं दिया। पिता के आरोपों पर उन्होंने कहा- मैं कमरे के अंदर नहीं गया था। पुलिस ने अंदर देखा होगा। मुझे ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया था। छात्रा बलरामपुर की रहने वाली थी और बीएएमएस प्रथम वर्ष की थी। एएसपी पूर्वी बोले- सभी बिंदुओं पर जांच जारी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया– शाम करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि नर्सिंग कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। —————————- ये खबर भी पढ़ें कार से टक्कर, 15 फीट उछलकर गिरे बाप-बेटे, VIDEO, बिजनौर में बोनट में फंसकर क्लर्क 30 मीटर घिसटा यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/Kl1yNP7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *