भदोही में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल-कूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। यह प्रतियोगिता औराई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई थी। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में भविष्य संवारने, अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना का सम्मान करने का संदेश दिया। विधायक ने खिलाड़ियों के उत्साह और लगन से प्रभावित होकर उन्हें अपनी ओर से टी-शर्ट वितरित करने की भी घोषणा की। बड़ी संख्या में उपस्थित बालक-बालिकाओं को विधायक ने अपने हाथों से टी-शर्ट भेंट की। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में कई खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर वर्ग में राहुल, जूनियर वर्ग में धीरज कुमार और सब जूनियर वर्ग में अजय विजेता रहे। बालिका सीनियर वर्ग में प्रतीक्षा, जूनियर वर्ग में सासी और सब जूनियर वर्ग में अंकिता ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर सीनियर वर्ग में अंकिता और जूनियर वर्ग में खुशबू ने जीत दर्ज की। 400 मीटर सीनियर वर्ग में राहुल, सब जूनियर वर्ग में कुलदीप, 1500 मीटर सीनियर वर्ग में चिरंजीव, जैवलिन में विकास, गोला फेंक में मुकेश, बैडमिंटन में गौरांग और आनंद, तथा लंबी कूद में किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी रवि कुमार तिवारी ने बताया कि विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जनपद स्तर पर होने वाले सांसद खेल प्रतियोगिता के ट्रायल में भाग लेंगे। उन्होंने विधायक दीनानाथ भास्कर की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्होंने बच्चों को अपनी ओर से टी-शर्ट वितरित की। इस अवसर पर नोडल प्रभारी प्रशांत दुबे, विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर दुबे, वरिष्ठ सहायक राशी प्रकाश, नीतम कुशवाहा, संजय कुमार, राकेश, श्यामबिहारी, राजेंद्र बिंद, राजाराम, विजयभान, दुर्गाशंकर, कमला और रवि कुमार सहित अन्य विभागीय एवं सहयोगी मौजूद रहे।
https://ift.tt/lv6B3mi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply