गोरखपुर में विश्व AIDS दिवस पर स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेडक्रॉस और अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। शहर में प्रभात फेरी, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज, कार्यशाला और संगोष्ठी के जरिए लोगों को HIV-AIDS के प्रति सही जानकारी देने और मिथक दूर करने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि और अपर जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि HIV संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव कानूनन गलत है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन जीने के पूरे हकदार हैं। किसी प्रकार के भेदभाव की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता उपलब्ध है। समाज में जागरूकता ही भेदभाव कर सकती है दूर
विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में जागरूकता बढ़ाने से HIV को लेकर फैली गलत धारणाएं खत्म होंगी। उन्होंने कहा कि AIDS के प्रति सही जानकारी ही समाज को संकोच और गलतफहमियों से मुक्त कर सकती है। संक्रमण के तरीके और उपचार पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी
CMO डॉ राजेश झा ने कहा कि HIV छूने, साथ बैठने या दैनिक संपर्क से नहीं फैलता। यह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून और संक्रमित सुई के इस्तेमाल से फैलता है। उन्होंने बताया कि उपचार मिलने पर मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं, इसलिए उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डॉ नवीन, डॉ सौरभ कुमार श्रीवास्तव, रेडक्रॉस पदाधिकारी अजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, दिशा क्लस्टर गोरखपुर के नीतीश राय और सम्पूर्ण सुरक्षा रणनीति से प्रिया यादव सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर AIDS के प्रति जागरूक और संवेदनशील समाज बनाने पर जोर दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में मृत्युंजय, दर्श नारायण उपाध्याय, अनुष्का और सायरा खातून को सम्मान दिया गया। इंटरमीडिएट श्रेणी की क्विज में अयान, जान्हवी और आयुष को पुरस्कार मिला। ग्रेजुएशन श्रेणी में शिवांशी, अनुष्का और मुन्ना को सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/ZBQElsv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply