रामपुर में जीवित लाभार्थियों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन रोक दी गई। इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी (डीएम) अजय द्विवेदी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह मामला डीएम अजय कुमार द्विवेदी की जन सुनवाई के दौरान सामने आया। ग्राम पंचायत रहसैना, तहसील मिलक के निवासी शमीम पुत्र नवीजान और अमीर अहमद पुत्र छिद्दन ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वे पैरों से विकलांग हैं और विकलांगता/वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मोहसिन ने उन्हें मृत दिखाकर उनकी पेंशन रोक दी थी। जबकि, दोनों लाभार्थी वर्तमान में जीवित हैं और पेंशन के हकदार हैं। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खंड विकास अधिकारी मिलक को जांच के निर्देश दिए। जांच में प्रार्थियों के जीवित होने की पुष्टि हुई, जिससे ग्राम पंचायत अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी मोहसिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों की पेंशन रोकी गई थी, उन्हें संबंधित धनराशि तुरंत दिलाई जाए। इसके अतिरिक्त, खंड विकास अधिकारी मिलक को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी और इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
https://ift.tt/XuTzNgP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply