हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 5 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। अब तक कुल 11 फॉर्म बिक चुके हैं। चुनाव संचालन समिति ने नामांकन खरीदने और जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है। आज बुधवार को दिनेश कुमार बंसल, ललित कुमार ‘उपमन्यु’, संजय वार्ष्णेय, सुरेंद्र सिंह गौतम और दीपक लवानियां एडवोकेट द्वारा नामांकन फॉर्म खरीदे गए। ये फॉर्म अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव प्रथम और सह-सचिव द्वितीय पदों के लिए दाखिल किए गए हैं। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट और चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठा. रवींद्रपाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ ‘पिंटू चौधरी’ और कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे। 14 नवंबर को होगा चुनाव…. प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए चुनाव संचालन समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। 31 अक्टूबर के बाद किसी भी प्रत्याशी को नामांकन फॉर्म न तो दिया जाएगा और न ही जमा किया जाएगा। चुनाव 14 नवंबर को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित होगा।
https://ift.tt/l8iVBjh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply