गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एससीपीएम कॉलेज में बीएमएस की 22 वर्षीय छात्रा महावीस खानम ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है। यह घटना गोंडा-लखनऊ रोड पर हरिपुर के पास स्थित कॉलेज में हुई। देर शाम तक जब छात्रा हॉस्टल के कमरे से बाहर नहीं निकली, तो साथ रहने वाली छात्राओं ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई कर रही है। मृतका छात्रा बलरामपुर जिले के अलीजानपुर नौहशरा की रहने वाली बताई जा रही है। छात्रा ने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि छात्रा ने अपने कमरे के अंदर आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है, लेकिन वे अभी तक गोंडा नहीं पहुंचे हैं और न ही कोई तहरीर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8wSrucF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply