शेखपुरा में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंडों से आए विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत विभागवार समीक्षा से हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, मनरेगा, जीविका, बिजली, ICDS, आपूर्ति, नगर एवं आवास, PHED, श्रम, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्पाद, DRCC, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, मत्स्य, लघु सिंचाई एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। नीलाम पत्रवाद पर सख्ती, बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई का निर्देश बैठक में DM ने नीलाम पत्रवाद के सभी लंबित मामलों में 100% नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही बड़े बकायेदारों पर कठोर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने को कहा गया। उन्होंने तलवाना की राशि की वसूली हर हाल में सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। राजस्व विभाग- लंबित कार्य जल्द निपटाने का आदेश राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए DM ने विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, जमाबंदी, ई-मापी सहित लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को तुरंत निपटारा करने और राजस्व वसूली लक्ष्य को समय पर पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है। PHED विभाग—नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता जांचने का निर्देश DM अहसन ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) को जिले में चल रही सभी नई एवं पुरानी नल-जल योजनाओं की पूरी जानकारी देने को कहा। साथ ही पाइप, मशीनरी और अन्य सामग्री की गुणवत्ता की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। उद्योग विभाग- योग्य लाभुकों तक योजनाएं पहुंचें उद्योग विभाग की योजनाओं, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, PM-FME (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना), PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के चयनित लाभुकों तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग—किसानों को मिले लाभ कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि किसानों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने तथा उनसे जुड़े मुद्दों के समाधान में प्राथमिकता दें।
https://ift.tt/85wFNqp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply