अमरोहा में भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में नर्स की गला काटकर हत्या कर दी। पिता की मौत के बाद युवती प्रॉपर्टी में हिस्से के तौर पर 6 बीघा जमीन मांग रही थी। भाई इसका विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में भाई धारदार हथियार लेकर आया और बहन पर हमला कर दिया। उसे गिराकर उसका गला काट डाला। मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं। आरोपी भाई फरार हो गया था। आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और पड़ोसियों से मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला देहात थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला… नन्हेड़ा अलियारपुर गांव में भगवान दास का परिवार रहता है। भगवान दास सिंचाई विभाग में चपरासी थे। परिवार में पत्नी हुकुम देवी, बेटा श्योराज (30) और 3 बेटियां शकुंतला, ममता और संयोगिता (32) है। बड़ी बेटियां शकुंतला और ममता की शादी हो चुकी है। संयोगिता 5 साल से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स थी। वहीं एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी। पिता की मौत के बाद 6 बीघा मांग रही थी जमीन 16 अक्टूबर को भगवान दास का निधन हो गया। इसके बाद संयोगिता मुरादाबाद से गांव आई। मां की पेंशन बनवाने के लिए रुकी हुई थी। कागजात तैयार करवा रही थी। पुलिस के अनुसार, पिता की मौत के बाद संयोगिता प्रॉपर्टी में हिस्से के तौर पर 6 बीघा जमीन मांग रही थी। जमीन की कीमत करीब 30 लाख है। इसी को लेकर संयोगिता और उसके भाई श्योराज में विवाद था। चारपाई पर बैठी बहन का रेत दिया गला सोमवार करीब 2 बजे संयोगिता, उसका भाई श्योराज और उनकी मां हुकुम देवी घर पर थे। श्योराज की पत्नी मनु और बच्चे खेत पर थे। इसी दौरान संयोगिता और श्योराज के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान जैसे ही उनकी मां हुकुम देवी नहाने के लिए बाथरूम गईं, तभी श्योराज ने घर के भीतर चारपाई पर बैठी संयोगिता पर धारदार हथियार से कान के नीचे गले पर वार किया। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गई। नहाकर मां बाहर आईं तो देखा बेटी का शव नहाकर कमरे में लौटीं हुकुम देवी ने बेटी को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो चीख पड़ीं। श्योराज मौके से फरार हो भाग गया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही देहात थानाध्यक्ष सनोज प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बार सीओ सिटी अभिषेक यादव और डिडौली कोतवाली इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से कोई हथियार नहीं मिला है। आरोपी की तलाश में लगी हैं टीमें एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया- जमीन को लेकर बहन की हत्या करने का आरोप उसके भाई पर लगा है। मृतका की मां हुकुम देवी की तहरीर पर श्योराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। घर से अभियुक्त की पत्नी और बच्चे भी फरार बताए जा रहे हैं। ————————————– ये खबर भी पढ़ें कार से टक्कर, 15 फीट उछलकर गिरे बाप-बेटे, VIDEO, बिजनौर में बोनट में फंसकर क्लर्क 30 मीटर घिसटा यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/XKE9hio
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply