एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के उड़ेरी गांव में एक छह वर्षीय मासूम की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल घूमने आया था। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अलीगढ़ जनपद के टूटामऊ निवासी जितेंद्र के पुत्र कान्हा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कान्हा छत पर घूम रहा था, तभी वह पास से गुजर रही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। मासूम की मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। परिजन मृतक के शव को अवागढ़ कोतवाली लेकर पहुंचे, लेकिन बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस घर ले गए। मृतक मासूम के मामा ने बताया कि बच्चा खेलते हुए विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इस मामले पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार दीक्षित ने जानकारी दी कि परिजन बच्चे को इलाज के लिए अवागढ़ लाए थे, लेकिन थाना स्तर पर कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है।
https://ift.tt/oukDvSQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply