सम्भल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार देर शाम चौधरी सराय चौराहे पर यातायात विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग की। इस दौरान 10 से अधिक ई-रिक्शा सीज किए गए और लगभग 1 लाख रुपए के चालान काटे गए। अभियान का नेतृत्व एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी, यातायात सीओ दीपक तिवारी और टीआई दुष्यंत कुमार ने किया। टीम ने मार्ग से गुजरने वाले ई-रिक्शा, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की गई। यातायात सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध ई-रिक्शा सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ाते हैं, इसलिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। चौधरी सराय चौराहे पर विशेष निगरानी रखते हुए बिना पंजीकरण या अनुमति के चल रहे ई-रिक्शा और अन्य वाहनों को रोका गया। जांच के दौरान 10 से अधिक ई-रिक्शा सीज किए गए। इसके अतिरिक्त, माल ढोने के लिए उपयोग किए जा रहे कई ई-रिक्शा के भी चालान किए गए। अधिकारियों ने पाया कि कई चालक बिना वैध दस्तावेजों के वाहन चला रहे थे, जो सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर लापरवाही है। कार्रवाई में पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा, लाइसेंस और परमिट जैसे दस्तावेजों की गहन जांच की गई। सीओ दीपक तिवारी ने यह भी बताया कि जारी किए गए अधिकतर समन शुल्क अब ऑनलाइन जमा होंगे, और मौके पर किसी प्रकार की नकद वसूली नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनपद में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार जारी रहेगा। दीपक तिवारी के अनुसार, रविवार को चलाए गए इस अभियान में कुल लगभग 1 लाख रुपए के चालान काटे गए। विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क नियमों का पालन करें, अपने वाहन के सभी दस्तावेज अद्यतन रखें और सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।
https://ift.tt/veWZng4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply