चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से चार गोवंश बरामद किए। पुलिस ने हाईवे के सर्विस लेन पर एक बोलेरो वाहन को रोककर उसमें सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी इन गोवंशों को वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अलीनगर की तरफ से एक वाहन हाईवे पर आ रहा है, जिसमें वध के लिए गोवंश बिहार ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना गेट के सामने हाईवे और सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद अलीनगर की तरफ से एक बोलेरो आती दिखी। वाहन चालक ने पुलिस बल को देखकर सर्विस रोड की ओर मुड़कर भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार राज्य के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी राजेश शाह के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से चार गोवंश बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन गोवंशों को वाराणसी के बाबतपुर से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था, जहां उन्हें वध के लिए बेचकर अच्छा मुनाफा मिलता है। फिलहाल, पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर उसके नेटवर्क की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह और गौरव कुमार शुक्ला शामिल रहे।
https://ift.tt/mCr6XZt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply