बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और उसके पिता से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 29 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, घटना 29 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे हुई। पीड़ित पिता अपने घर के सहन में मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर सो रहे थे। उनके बगल की चारपाई पर उनकी नाबालिग बेटी भी सो रही थी। इसी दौरान पिता की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि मोहल्ला काजीपुर निवासी राहुल पुत्र रामप्रकाश उनकी बेटी की रजाई में घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। पिता ने राहुल को ललकारा, जिसके बाद आरोपी भागने लगा। पिता ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोप है कि पकड़े जाने पर राहुल ने गाली-गलौज करते हुए पिता पर लात-घूसों से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा होने लगे तो आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया। जाते-जाते उसने पीड़ित पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/k17tVHU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply